*राज्य स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन हुए लीग मैच*
*भीलवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जालौर को 44-0 व डूंगरपुर को 26-0 से हराया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा : 28 सितंबर / माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स ) आजाद नगर भीलवाड़ा की मेजबानी में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही 68 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए लीग मैचों में 19 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डूंगरपुर को 26 – 0 एवं जालौर को 44 – 0 से हराकर अपना दबदबा क़ायम रखा।आयोजन समिति सदस्य रणजीत खोईवाल व गुणवंत सिंह कच्छावा ने बताया कि पूल क व ख के अलग-अलग वर्ग की टीमों के बीच तीसरे दिन खेले गए विभिन्न लीग मैचों में 17 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर सत्र पर्यंत ने उदयपुर, जयपुर ने हनुमानगढ़,पाली ने शाहपुरा, चूरू ने केकड़ी, श्रीगंगानगर ने अलवर, अजमेर ने कोटा, सीकर ने जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ ने भरतपुर, जयपुर एकेडमी ने जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर ने सिरोही, डुंगरपुर ने दौसा, नागौर ने बालोतरा, डीडवाना कुचामन ने डीग,चित्तौड़गढ़ ने सिरोही, जयपुर शहर ने शाहपुरा, हनुमानगढ़ ने केकड़ी एवं पाली ने चुरु को हराया। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग के मैचों में बीकानेर सत्र पर्यंत ने झुंझुनू, ब्यावर ने गंगापुर सिटी, बीकानेर ने बूंदी,हनुमानगढ़ ने डीग,सीकर ने अनूपगढ़, बालोतरा ने शाहपुरा, बाड़मेर ने दौसा, जयपुर एकेडमी ने बारां, श्रीगंगानगर ने जयपुर ग्रामीण, कोटा ने उदयपुर, जोधपुर ग्रामीण ने जालौर, जोधपुर ने फलोदी, नागौर ने केकड़ी, उदयपुर ने जालौर, जयपुर ग्रामीण ने बारां, जयपुर शहर ने सिरोही एवं बीकानेर सत्र पर्यंत ने बांसवाड़ा को हराया।