अदालत में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2939 प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निस्तारण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के शनिवार को तालुका गुलाबपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दो बैंचों का गठन किया गया, जिसमें प्रथम बैंच के अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गुलाबपुरा व सदस्य अमित जयसवाल तथा द्वितीय बैंच के अध्यक्ष पुलकित शर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा, व सदस्य रोहित चौहान उपखण्ड अधिकारी, गुलाबपुरा द्वारा मामलों में समझाईश कर पक्षकारन के मध्य राजीनामे करवाये गये। लोक अदालत में एस.बी.आई. बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, तथा बडोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण, एवीवीएनएल के अधिकारीगण न्यायालय के कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के कुल 1013 प्रकरणों में से 80 मामलों का निस्तारण किया गया जिसन राशि 1.59,44,896 /- रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, गुलाबपुरा के कुल 232 प्रकरण रखे गये जिनमें से 44 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें 2.51,87,689/ के अवार्ड पारित किये गये द्वितीय बैंच में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा के कुल 1036 प्रकरण रखे गये जिसमें से 416 प्रकरणों का निस्तारण कर 2.26,45,805/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा राजस्व मामलात के कुल 2282 प्रकरणों एवं नगरपालिका के 117 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार गुलाबपुरा तालुका में कुल 2939 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया, जिनमे कुल अवार्ड राशि 6,37,78,390/- रूपये के अवार्ड पारित किए गये। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी तालुका सचिव श्रीमती सुनिता चौधरी द्वारा प्रदान की गई।
अदालत में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2939 प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निस्तारण।
Leave a comment
Leave a comment