मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा समिति ने बंगाली कारीगरों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा समिति द्वारा जिला कलेक्टर ब्यावर व जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर व क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कानावत ,पुलिस थाने व बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन देकर सभी ने आक्रोश जताया और बताया कि क्षत्रिय साप्ताहिक अखबार में एक विज्ञापन आया जिसमें शहर में कार्यरत अप्रवासी बंगाली कारीगरो द्वारा स्वर्णकार समाज के नाम का उपयोग करते हुए श्रीश्री माँ दुर्गा पूजा महाउत्सव पर प्रकाशन कराया, जिसमें बंगाली कारीगरो ने अपने मण्डल को बंगाली स्वर्णकार नवयुवक मण्डल बिजयनगर लिख प्रकाशित कराया , जिससे क्षेत्रिय स्वर्णकार समाज में भारी रोष उत्पन्न हो गया। जिससे स्वर्णकार समाज के समस्त प्रदेश के स्वर्णकारों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में कानूनी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। शहर में कार्यरत समस्त बंगाली कारीगरों का पुलिस सत्यापन करने की मांग की गई है । और बंगाली कारीगरों के द्वारा स्वर्णकार शब्द का उपयोग नहीं करने हेतु पाबंद करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों बिजयनगर समाज अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ,गुलाबपुरा समाज अध्यक्ष राजकुमार सोनी, राधेश्याम सोनी ,सुभाष वर्मा ,नवीन कुमार सोनी,नंदू सोनी ,हेमराज सोनी, जयप्रकाश सोनी ,मनोज सोनी ,नीरज सोनी ,अभिषेक सोनी, राजेंद्र सोनी ,भीम करण सोनी ,राहुल सोनी, हेमंत सोनी ,कैलाश सोनी, रिंकु सोनी , रामेश्वर लाल सोनी ,देवीलाल सोनी, वेद प्रकाश सोनी ,महेश सोनी ,गणेश सोनी ,जगदीश सोनी, कन्हैया लाल सोनी सहित समाज बंधु मौजूद थे।
मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा समिति ने बंगाली कारीगरों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।
Leave a comment
Leave a comment