गागेडा स्कूल की 19 वर्षीय छात्राओं ने जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
रा.उ. मा.वि.माकड़िया (सहाड़ा)मेआयोजित जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में आयोजक विद्यालय के साथ संघर्ष करके गागेडा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया ,पूरी टीम जब पुनः टूर्नामेंट के बाद गांव पहुंची तो गांव वालो ने डीजे के द्वारा पूरे गांव में गांव की छात्राओं की पहली बार इस उपलब्धि पर विजय जुलूस निकाल कर खुशी मनाई । विद्यालय में पहुंचने पर उप प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई दी ,इस अवसर पर इनको प्रशिक्षित करने वाले गांव के पूर्व खिलाड़ी छात्रों पूरण वैष्णव,राम प्रसाद धोबी,चेतन जोशी,इनके टीम इंचार्ज शारीरिक शिक्षिका रेखा यादव,प्रेम चंद गुर्जर,अनुज रूनीवाल आदि की भी विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संपत व्यास ने बताया कि राज्य स्तर पर स्कूल की मोनिका नायक,मुस्कान जाट,सुमन योगी,छात्र वर्ग में कमलेश मारू का चयन हुआ ,जो आगामी प्रशिक्षण के लिए आयोजित कैंप अजमेर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ था।
गागेडा स्कूल की 19 वर्षीय छात्राओं ने जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। =====
Leave a comment
Leave a comment