गांधी विद्यालय कि तीन छात्राओ का वॉलीबाल में राज्य स्तर पर हुआ चयन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कि तीन छात्राओ का राज्यस्तर पर हुआ चयन। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया 19 वर्ष छात्रा वॉलीबाल टीम भीलवाड़ा जिले में विजेता रही। विजेता में से तीन छात्रा खिलाड़ी चाहत यादव, रिंकू जाट ,सोनू कंवर का चयन हुआ।खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में टीम कोच विनोद कुमार शर्मा व सत्यनारायण शर्मा दल प्रभारी रामेश्वर लाल बलाई के सानिध्य में पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे है।
खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद श्री जयराम गीता देवी बेनीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला सिद्धा खींवसर नागौर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक भाग लेंगी। इस अवसर विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के स्टाफ साथी वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह,अरविंद लड्डा अरविंद व्यास, मुकेश सेन,सुनील धाकड़, निराशा जैन , सरोज शर्मा विधि मेंठानी,सरिता व्यास ,कविता दाधीच आदि ने हर्ष प्रकट किया।
गांधी विद्यालय कि तीन छात्राओ का वॉलीबाल में राज्य स्तर पर हुआ चयन।
Leave a comment
Leave a comment