शाहपुरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दादागिरी,
फास्टैग नहीं होने के बावजूद भी गाड़ियों का काट रहे हैं टोल
शाहपुरा। मंडल सांगानेर मेगा हाईवे पर दौलतपुर के पास स्थित है टोल प्लाजा हमेशा से विवादों में रहा है कभी इसके कर्मचारियों की गुंडागर्दी की वजह से तो कभी खड़ी गाड़ियों के टोल काटने की वजह से। स्थानीय टोल एजेंसी द्वारा गाड़ी में फास्टैग नहीं होने के बावजूद भी खाते से डायरेक्ट पैसा काट लिया गया। ऐसे वाकये कई हुए हैं हाल ही में भीलवाड़ा के भी एक अधिवक्ता की भीलवाड़ा घर में खड़ी हुई गाड़ी का शाहपुरा टोल प्लाजा पर टोल काट दिया गया था।विवाद के बाद टोल कंपनी द्वारा मिन्नते करके अधिवक्ता के पैसे वापस किए गए। आज सुबह भी एक निजी वाहन संख्या राज 27 सीडी 1576 जिसका फास्ट भी घर पर पड़ा हुआ था उसका भी कंपनी द्वारा टोल काट लिया गया। वही टोल प्लाजा पर भी कंपनी के टोल कर्मियों द्वारा आम लोगों से काफी गुंडागर्दी और दादागिरी की जाती है।
इनका कहना है
ऐसा संभव ही नहीं है की गाड़ी में फास्ट टैग नहीं हो और टोल कट जाए और अगर ऐसा है तो जांच करेंगे।
संदीप झंवर,परियोजना निदेशक, मंडल सांगानेर मेगा हाईवे