अंतिम स्मरण के रूप मे ज्ञापन देकर दी आमरण अनशन कि चेतावनी।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लांबा को एक वर्ष पूर्व व पूर्व वर्ती सरकार ने हुरडा तहसील कि छोटी से ग्राम पंचायत अंटाली को तहसील बनाया व इसमें ग्राम पंचायत लाम्बा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो को हुरड़ा तहसील से तोड़कर अंटाली मे जोड़ा गया I इसके विरोध मे पिछले 1 वर्ष मे 2 बार लाम्बा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे ज्ञापन दिए परन्तु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी व लाम्बा के हित मे कोई परिणाम नहीं आये I ग्रामीणों ने गुरुवार को पुनः लाम्बा पंचायत के हित मे मुख्यमंत्री व मदन दिलावर जो परिसीमन समिति के सदस्य है को एसडीएम गुलाबपुरा के जरिये उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई मे ज्ञापन दिया I वैष्णव ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुवे अंतिम स्मरण स्वरूप प्रार्थना व चेतावनी दी कि यदि राज्य कि संवेदनशील सरकार दिवाली से पूर्व यदि लाम्बा को पुनः हुरड़ा मे जोड़ने कि अधिसूचना जारी नहीं कि जाती है तो वह एसडीएम कार्यालय के बाहर ग्राम पंचायत लाम्बा के ग्रामीणों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे तथा इस दौरान होने वाली मानसिक व शारीरिक क्षति कि समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन कि रहेगी इस दौरान लाम्बा के ग्रामीण मौजूद थे।
अंतिम स्मरण के रूप मे ज्ञापन देकर दी आमरण अनशन कि चेतावनी।
Leave a comment
Leave a comment