*भाजपा नेता संजय धाकड़ पश्चिम मध्य रेलवे कोटा में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल की अनुशंसा पर भाजपा नेता संजय धाकड़ को केन्द्र सरकार में रेलवे समिति के स्थायी सदस्य
रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे,कोटा में
मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि संजय धाकड़ की नियुक्ति से बिजोलिया मांडलगढ़ जहाजपुर क्षेत्र के निवासियों को कोटा से आने जाने में सुगमता होगी ।धाकड़ की नियुक्ति से उन क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त हो गया सभी ने धाकड़ को मिठाई खिलाकर बधाई दी व सांसद दामोदर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया