माहेश्वरी समाज की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के माहेश्वरी समाज ने एसडीएम रोहित चौहान को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर माहेश्वरी समाज की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करने के विरोध में की शिकायत । ज्ञापन में बताया कि
माहेश्वरी समाज एक प्रतिष्ठीत समाज है जिसने आजादी की लडाई से लेकर राष्ट्र निर्माण तक के सभी कार्यों में अपना अतूलनीय योगदान दिया है, चाहे सम्पूर्ण भारतवर्ष में धर्मशालाये बनानी हो, चाहे गौशालायें संचालित करनी हो, चाहे मंदिरों का निर्माण करना हो, चाहे प्याऊ खोलनी हो, चाहे पाठशालाये खोलनी हो, चाहे वैद विद्या पिठों का निर्माण करना हो, चाहे वृद्धाश्रम खोलने हो, चाहे धार्मिक आयोजन करने हो, हमेशा से ही ऐसे सभी सामाजिक सरोकार, परोपकार और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में माहेश्वरी समाज अग्रेणी रहा है। देश के सर्वोच्य संवैधानिक पदों पर माहेश्वरी समाज बंधुओं द्वारा कुशलतापूर्वक प्रतिनिधित्व करते हुये राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। ऐसे माहेश्वरी समाज पर कुछ अन्य समाज के बंधुओं द्वारा टिका-टिप्पणी करते हुये ज्ञापन दिया गया जिसमें उल्लेखित किया गया कि “हुरडा तहसील माहेश्वरी के ग्रुप में दिनांक 28.09.2024 को ऐड कर दिया गया था। इसी ग्रुप में माहेश्वरी समाज का विरोध होने से वापिस ग्रुप से उक्त मोबाईल नं. को रिमुव कर दिया गया था।” साथ ही उक्त ज्ञापन में अलग-अलग ओर भी कई मोबाईल नम्बरों का उल्लेख किया गया जबकि हुरडा तहसील माहेश्वरी के ग्रुप में मोबाईल नं. 7874028536 द्वारा किसी प्रकार से कोई भी अभद्र, अमर्यादित, अनुचित, अविधिक व्हास्ट्एप मैसेज नहीं किया गया, ना ही धार्मिक भावनाओं को भडकाने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया। इस तरह से प्रशासन को कुछ बंधुओं द्वारा जान-बुझकर गुमराह करते हुये गलत तथ्यों के आधार पर ज्ञापन प्रस्तुत कर माहेश्वरी समाज की आन, बान और शान को ठेस पंहुचाते हुये समाज की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जिससे सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज आहत है। ऐसे कृत्य पर ज्ञापन देने वाले बंधुओं के प्रति समाज रोष व्यक्त करते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही की अपेक्षा रखता है। इस दौरान हुरड़ा तहसील क्षेत्र के कई गांवों के माहेश्वरी समाज के गणमान्यजन लोग मौजूद थे।
माहेश्वरी समाज की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन। =====
Leave a comment
Leave a comment