करुणा क्लब सदस्यों ने बीमार निराश्रित गाय की सेवा कर जान बचाई
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में संचालित करुणा क्लब के सदस्यों ने निराश्रित गाय की जान बचाई । करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के निकट बीमार और निराश्रित गायभूख प्यास से व्याकुल होकर नीचे गिर गई थी उसे करुणा क्लब सदस्य छात्र राहुल पारीक ,परमेश्वर गुर्जर, सुरेंद्र जाट, नारायण कुमार, धनराज गुर्जर ने चारे पानी की व्यवस्था की इस प्रकार गाय की जान बचाई करुणा क्लब बच्चों में जीवो के प्रति दया भाव रखना सिखाताहै ।तथा उनकी सेवा करना भी सिखाता है जीवों के प्रति दया भाव रखने के कारण व गतिविधियों के आयोजन करने पर करुणा क्लब लांबिया कला को चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे भारत में एक्सीलेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था | इसमें करुणा क्लब को ट्रॉफी वह साढ़े सात हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया| करुणा केंद्र अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा करुणा केंद्र के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने इस कार्य की प्रशंसा की|