गंगापुर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार और कार्रवाई शुरू की । दोनों आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद किए। थाना अधिकारी फूलचंद ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो युवक आमली गांव के पास मे मिले और हथियारों को बेचने की कोशिश कर रहे थे ।सूचना पर गंगापुर पुलिस की टीम चौकी प्रभारी रेवत सिंह ,कांस्टेबल गोपाल मौके पर पहुंचे और सड़क मार्ग के किनारे झाड़ियो के पास खड़े दोनों युवक जंगल की ओर भागने लगे तब दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम शिवलाल पुत्र शंकर लाल जाट उम्र 23 साल निवासी जोर थाना आमेट जिला राजसमंद, व रामलाल पुत्र भवरलाल जाट उम्र 19 साल निवासी बालाजी नगर जाटों का मोहल्ला आमली थाना गंगापुर भीलवाड़ा का निवासी बताया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास एक-एक अवैध पिस्तौल मिली साथ ही दोनों के पास सात सात जिंदा कारतूस भी मिले पुलिस के अनुसार इस तस्करी के मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।