विधिक तालुका मोबाईल वेन को तालुका अध्यक्ष मीनाक्षी नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बिजयनगर में आगामी लोक अदालत, विधिक जागरूकता अभियान हेतु तालुका विधिक सेवा समिति न्यायालय परिसर बिजयनगर से तालुका अध्यक्ष मीनाक्षी नाथ द्वारा मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया गया। इस दौरान तालुका सचिव करणी प्रताप सिंह, अधिवक्ता संघ बार ऐसोसिएसन अध्यक्ष मुकेश प्रजापत, अधिवक्ता महेशचंद पांड्या, रामनिवास जाट, विनय पोखरणा, दिनेश टांक, धीरज खेतावत. भवानी प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, आशीष त्रिपाठी, मोहम्मद दाउद, आदि उपस्थित रहे। विधिक तालुका मोबाईल वैन का सचांलन शनिवार को सथाना दौलतपुरा आदि गांवों में कर राष्ट्रीय लोक अदालत एवं नालसा पोर्टल व नालसा हेल्पलाईन का प्रचार प्रसार एवं लोगो को निशुल्कः विधिक सहायता, मध्यस्थता, तथा अन्य कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
विधिक तालुका मोबाईल वेन को तालुका अध्यक्ष मीनाक्षी नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Leave a comment
Leave a comment