*शाहपुरा में 1 नवंबर को मनाईं जायेगी दीपावली*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को नया बाजार स्थित बाल मुकंद जी तोसनीवाल के ऑफिस पर नगर परिषद सभापति रघुनंदन जी स्वर्णकार के सानिध्य में शाहपुरा के सभी व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा विचार विमर्श करने के पश्चात दीपावली 1 नवंबर 2024 शुक्रवार को मनाने का निर्णय लिया गया
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री बालमुकुंद तोषनीवाल मंत्री देवेंद्र झंवर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश जी बेली कपड़ा संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी सिंधी
हार्डवेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष सुधीर जी जैथलिया मंत्री हाजी उस्मान जी छिपा एवं कैलाश जी चारण मोबाइल एसोसिएशन के शांतिलाल जी मामोडिया खाद बीज संगठन के राम प्रसाद जी हेडा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आनंद सेठी सह मंत्री धीरज मुंदड़ा एवं महावीर तोषनीवाल उपस्थित थे सभी ने दीपावली 1 नवंबर 2024 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया