शुद्धता एवं सेवा का संगम है सहकार भारती का मिठाई वितरण प्रकल्प
सहकार भारती द्वारा दीपावली पर शुद्ध एवं न्यूनतम दर पर मिठाइयां नमकीन उपलब्ध कराएगी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 26 अक्टूबर
शुद्धता एवं सेवा का संगम है सहकार भारती का मिठाई वितरण प्रकल्प ,शुद्धता की सौ फ़ीसदी गारंटी के साथ सहकार भारती मिठाइयां बनाकर वितरण करती है साथ ही प्राप्त राशि विभिन्न सेवा प्रकल्प एवम गायों के चारा व अन्य सेवा कार्यों में अनुदान दे दिया जाता है
सहकार भारती भीलवाड़ा द्वारा दीपावली के अवसर पर शुद्ध एवं न्यूनतम दर पर 6 प्रकार की मिठाइयां व दो प्रकार की नमकीन उपलब्ध करवाएगी, सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री सुनील सोमानी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से लगातार मिठाइयों में शुद्धता की गारंटी के साथ सहकार भारती भीलवाड़ा मैं मिठाइयां बनाकर उपलब्ध करा रही है भीलवाडा महानगर एवं ग्रामीण स्तर पर 100 से अधिक केंद्रों के माध्यम से शुद्ध मिठाइयां वितरण की जा रही है 6 प्रकार की मिठाईया 2 तरह की नमकीन जिसमें प्लेन नमकीन व मिक्स नमकीन, केसर कतली, प्लेन कतली, ड्राई फ्रूट गोंद पाक, मिठाइयों में मेवाड़ी बेसन चक्की, चॉकलेट कम्पाउड, सफेद कम्पाउन्ड सम्मिलित है,यह मिठाइयां आकर्षक प्लास्टिक के डिब्बे में 500 ग्राम व 1 Kg की पैकिंग में उपलब्ध है ,
सहकार भारती मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकार भारती के मिठाई प्रभारी- भैरूलाल बाल्दी, जिलाअध्यक्ष सुभाष चेचानी,जिला महामंत्री दुर्गालाल सोनी, जिला कोष प्रमुख नवनीत तोतला, नगर अध्यक्ष संजय पाण्डे ,नगरकोष प्रमुख एस एन लाठी,जिला संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय , नगर संगठन प्रमुख मुकुट बसेर
मिठाई प्रकल्प प्रभारी भेरू लाल बाल्दी ने बताया कि मिठाई निर्माण के अवलोकन हेतु आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक एशोसियशन द्वारा किया गया,भारत विकास परिषद, आरोग्य भारती, विद्या भारती, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, भीलवाडा चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखा, टैक्स बार एसोसिएशन, भीलवाडा अरबन बैक, सहकारिता विभाग के विभिन पदाधिकारी,हनुमान अग्रवाल, सी ए सुनील सोमानी,सी ए मनोज सोनी, विजया सुराना, प्रभा सिसोदिया, कमलेश सेठी,कविता विजयवर्गीय, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, प्रहलाद राय लढ्ड़ा,रामेश्वर तोषनीवाल, जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, देवेंद्र सोमानी, ओम गटियाणी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर मंत्री संजय जागेटीया, अभिजीत शारदा, गोपाल नारानीवाल ,प्रमोद डाड,शंकर लाल माली, चांदमल सोमानी, कैलाश खोईवाल, बनवारी सोनी, रवि जाजु, अशोक चौहान, शिव गारु सहित व्यापारिक संस्थान एवं विभिन्न एसोसियशन द्वारा अवलोकन किया इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारी ने मिठाई निर्माण का अवलोकन कर शुद्धता एवं क्वालिटी की खूब प्रशंसा की