स्थानीय हैप्पी ऑवर्स स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी ऑवर्स स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने सुंदर-सुंदर दीपक, कार्ड ,ड्राइंग, मोमबत्तियां डेकोरेशन अपने हाथों से करके और उनका सभी के सामने प्रदर्शन भी किया ।
प्री प्राइमरी सेक्शन के बच्चों में श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान की वेशभूषा पहनकर सभी को आकर्षित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण एवं हनुमान जी के आगमन से हुई ,
तत्पश्चात दीपक जलाए गए
नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों ने फुलझडियां जलाकर कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया । साथ ही कक्षा 4 से 8 तक दीपावली के उपलक्ष में कबड्डी एवं खो खो का इंटर हाउस कंपटीशन भी रखा गया, जिसमें छात्र एवं छात्रा वर्ग में कबड्डी में ब्लू हाउस विजेता रहा
खो-खो में छात्र वर्ग में येलो हाउस विजेता रहा एवं छात्रा वर्ग में ब्लू हाउस विजेता रहा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राऐ सहित मौजूद थे।
अंत में डायरेक्ट दिनेश कुमार छतवानी सभी का आभार ज्ञापित किया।
स्थानीय हैप्पी ऑवर्स स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया।
Leave a comment
Leave a comment