गांधी विद्यालय ने एथलेटिक्स 19 वर्ष में तीन मेडल जीते।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार मे खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में वरिष्ठ शिक्षक अतिथि लाल साहब सिंह,विशिष्ट अतिथि निराशा जैन के आतिथ्य में हुआ । विद्यालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि खिलाड़ी राजेंद्र चौधरी ने तश्तरी फेंक में गोल्ड मेडल व गोला फेंक में सिल्वर मेडल जीता । राजेंद्र चौधरी ने तश्तरी 47 मीटर फेंकी व गोला 11.30 मीटर फेंक कर मेडल जीता।
योगेंद्र सिंह ने 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता
विद्यालय खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया बताया राजेंद्र चौधरी व योगेंद्र सिंह राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राउमावि राजगढ़ चूरू में भाग लेंगे टीम प्रभारी सुनील धाकड़ ने बताया कि राजेंद्र चौधरी का तश्तरी फेक में राज्यस्तर पर दूसरी बार चयन हुआ है। दोनों छात्र खिलाड़ी पूर्व प्रशिक्षण शिविर में राउमावि ब्राह्मणों सरेरी में भाग 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक भाग लेंगे।
विद्यालय को 2 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। इस अवसर पर अरविंद लढा, मुकेश सेन,राकेश शर्मा, राकेश जैन ,सुरेश लौहार, रामकिशन अग्रवाल,निराशा जैन,मोनिता आसोपा, हेमा देवी जाट आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।
गांधी विद्यालय ने एथलेटिक्स 19 वर्ष में तीन मेडल जीते।
Leave a comment
Leave a comment