उपखंड अधिकारी चौहान ने ग्राम पंचायत लांबा में जनसुनवाई की।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत लांबा कार्यालय मे उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की। प्रधान राठौड ने 29 मिल से ग्राम लांबा होते हुए 148 डी नेशनल हाईवे एवं ग्राम लांबा मुख्य सड़क से गणेशपुरा आसन ग्राम तक सड़क निर्माण के अधूरे पड़े हुए कार्य को शुरू करवाने, ग्राम पंचायत लांबा के राजस्व ग्राम पार्टियों को खेड़ा में शमशान भूमि आवंटन पश्चात नामांतरण करने ,ग्राम पंचायत लांबा के श्मशान घाट भूमि आवंटन सहकारी समिति के भवन निर्माण हेतु उपखंड अधिकारी को प्रस्ताव सौपा। उपखंड अधिकारी ने ग्राम में पेयजल हेतु आ रही समस्या के समाधान करने व व्यवस्थित नियम अनुसार जलापूर्ति के लिए ग्राम विकास अधिकारी को
आदेशित किया।
विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक ने बताया की जनसुनवाई में 7 परिवेदनाओं में से 3 का हाथों-हाथ समाधान किया एवं चार परिवेदनाएं संबंधित विभाग को भेजी गई ।उप सरपंच ,पटवारी, कृषि विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, कनिष्क सहायक चिकित्सा विभाग सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी चौहान ने ग्राम पंचायत लांबा में जनसुनवाई की। =======
Leave a comment
Leave a comment