भीलवाड़ा प्रवास पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का विधायक कोठारी की अगुवाही में किया स्वागत
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया का सोमवार दोपहर विधायक अशोक कोठारी ने भगवा उपरना पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर भदाली खेड़ा, कोटा बाई पास के निकट एक निजी होटल में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। सतीश पूनिया के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता पर विधायक कोठारी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, सतीश पूनिया ऐसी प्रतिभा है, इनको पहले भी कई दायित्व मिले उसके प्रति बहुत अच्छे से कार्य किये है, आगे भी शुभकामनाएं साथ है।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि विधायक कोठारी ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भारत एक अमृत पथ किताब भेंट की। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, रामलाल योगी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सुनील जागेटिया, सत्यनारायण गुग्गड, देवीलाल गुर्जर, प्रदीप सांखला, गोर्वधन सिंह कटार, अनिल कोठारी, संजय राठी, बादल सिंह, अमन शर्मा, सुंदर लाल बम्बोरा, शंभु वैष्णव, शंकर गुर्जर, गजेंद्र सिंह राठौड़, शरद सिंह चौहान, सत्यम शर्मा, दिनेश सुथार, चेतन मानसिंहका, एडवोकेट अर्पित कोठारी, हंसराज यादव, पंकज आडवाणी, बहादुर सिंह पंवार, सहित विधायक कार्यालय टीम मौजूद थी। सतीश पूनिया अपने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माताजी का निधन होने से परिवारजनों को सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे थे।