पालिका के कचरा वाहन चालक बैठे आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर । नौकरी पर नहीं रखने का है मामला।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के कचरा ऑटो टिपर वाहन चालकों ने नौकरी से निकाल देने के मामले में एक वाहन चालक आमरण अनशन व एक चालक बैठे भूख हड़ताल पर। विगत एक पखवाड़े से धरने पर बैठे नगर पालिका के कचरा वाहन चालकों की कोई सुनवाई नहीं होने पर आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर उतरे। कचरा वाहन चालकों ने उपखण्ड कार्यलय में ज्ञापन देकर 24 घण्टे के अंदर नौकरी पर बहाल नही करने पर अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
ऑटो टिपर वाहन चालक के दिनेश वैष्णव ने कहा कि पिछले हम कई दिनों से नोकरी पर पुनः बहाल करने हेतु नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। विदित हो नगर पालिका ऑटो टिपर वाहन चालक पिछले 4 महीने का बकाया वेतन नगर पालिका से मांगने हेतु नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे थे, फलस्वरूप उन्हें वेतन तो दे दिया गया, लेकिन वेतन के साथ साथ नौकरी से भी निकाल दिया गया। ऑटो टिप्पर वाहन चालक पुनः नौकरी पर बहाल करने हेतु धरने पर बैठ गए, बार-बार नगर पालिका से मदद मांगने पर भी उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं किया गया, जिस पर चालक जावेद अली आमरण अनशन व राघव प्रसाद वैष्णव भूख हड़ताल पर बैठे। दोनों का आज दुसरा दिन है। इस दौरान कचरा ऑटो टिपर वाहन चालक किशन लाल ,बलराम,दीपक,हेमंत,भंवर सिंह, गगनदीप सहित भी मौजूद थे।
पालिका के कचरा वाहन चालक बैठे आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर । नौकरी पर नहीं रखने का है मामला। ✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
Leave a comment
Leave a comment