विधार्थियो को सूचना संकलन सर्वे का प्रारुप वितरित किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21वीं सदी में शिक्षा व सूचना कौशल के उप शीर्षक सूचना कौशल मीडिया साक्षरता, प्रौद्योगिकी साक्षरता के अंतर्गत सूचना संकलन विश्लेषण गतिविधि आयोजित की गई,
सूचना संकलन गतिविधि में विद्यार्थियों को साक्षरता और जेंडर सर्वे करने की कहा गया । सर्वे का प्रारूप विद्यार्थियों में वितरित कर आंकड़े एकत्रित करने और उन्हें विश्लेषित करने की कहा गया, कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मीडिया साक्षरता गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा त्रैमासिक विद्यालयी विभिन्न गतिविधि का ब्यौरा रख कर समाचार लेख लिखने के लिए कहा गया जिसके तहत विद्यालय स्तर पर पीएम श्री शैक्षणिक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया गया तथा पत्रिका प्रति विद्यार्थी में वितरित की गई समाचार पत्रिका का वाचन किया गया। प्रौद्योगिकी साक्षरता गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थी वस्तुओं की कीमत व मूल्य समझे इसलिए एक डमी स्टोर तैयार किया गया और विद्यार्थियों द्वारा क्रेता तथा विक्रेता का रोल प्ले करने की कहा गया । इसमें विद्यार्थियों ने स्वर्ण विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता,जनरल स्टोर विक्रेता, स्वयं सहायता दुकानों का रोल प्ले किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा द्वारा की गई ।इस दौरान प्रभारी सरिता बैरवा (प्राध्यापक) निर्मला अरोड़ा( वरिष्ठ अध्यापक )कुलदीप सिंह दिवाकर सहायक रहे। सुनीता टेलर, वीरेंद्र टेलर,विजय सोलेत सहित मौजूद थे।
विधार्थियो को सूचना संकलन सर्वे का प्रारुप वितरित किया गया।
Leave a comment
Leave a comment