हुरडा के लढा परिवार ने मौनी अमावस्या पर गढ़बोर श्री चारभुजा के लगाया छप्पन भोग।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
मौनी अमावस्या पर हुरडा लढा परिवार द्वारा श्री चारभुजा गढ़बोर को लगाया 56 भोग का प्रसाद। गढ़बोर चारभुजा नाथ के मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में लढा परिवार हुरडा द्वारा छप्पन भोग व प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हुरडा निवासी कमलेश लढा प्रति वर्ष हर अमावस्या पर गढ़बोर आते है, लेकिन 25 वर्षों बाद लढा परिवार हुरडा का छप्पन भोग लगाने का नंबर आया है। छप्पन भोग कार्यक्रम में गुलाबपुरा, विजयनगर, हुरडा से छीतरमल, सुरेश, प्रहलाद लढा, समाज सेवी राजकुमार काल्या, चेयरमैन सुमित काल्या, अरविन्द सोमानी, अनिल सोनी, अरविंद माहेश्वरी, गौतम आंचलिया, अजित नाहर, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, सूरजकरण लढा सहित 300 भक्त जन बस द्वारा गढ़बोर पहुंचे।
हुरडा के लढा परिवार ने मौनी अमावस्या पर गढ़बोर श्री चारभुजा के लगाया छप्पन भोग। ======

Leave a comment
Leave a comment