भाविप शाखा द्वारा मौनी अमावस्या पर चिकित्सालय में फल और किट वितरण किऐ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा द्वारा मौनी अमावस्या के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित किए गए । फल वितरण प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद के वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा और बालकिशन लड्ढा तथा किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी द्वारा की गई। परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,संपत व्यास, ओम प्रकाश शर्मा , प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई,अनुराग चौधरी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा और पिंकी शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
भाविप शाखा द्वारा मौनी अमावस्या पर चिकित्सालय में फल और किट वितरण किऐ।

Leave a comment
Leave a comment