
बनेड़ा कस्बे में ज्वेलर्स की दुकानों पर देर रात चोरों का हुआ धावा, लाखों
का बता रहे हैं नुकसान
*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ -बनेड़ा परमेश्वर कुमार दमामी*
बीती रात को बनेड़ा कस्बे में अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाया। देर रात को ताले तोड़कर ज्वेलरी, नकदी, लैपटॉप आदि ले गए। सोनू सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बनेड़ा के सदर बाजार में उनकी ज्वेलरी की दुकान सहित दूसरी अन्य ज्वेलरी की दुकानों के देर रात को ताला, शटर तोड़कर
अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोला गया जिसमें आभूषण, नकदी, लैपटॉप
सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी मिलते
ही सुबह बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआवना किया। सीसीटीवी फुटेज में भी यह घटना रिकॉर्ड हुई है जिसमें 6 अज्ञात चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।