विधायक बैरवा का विधानसभा क्षेत्र में हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत
✍️*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा बनेड़ा
विधायक डॉ लालाराम बैरवा का शाहपुरा जाने से पूर्व बनेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।
जानकारी के अनुसार विधायक बैरवा भीलवाड़ा से रवाना होकर शाहपुरा जा रहे थे इस दौरान बनेड़ा से पहले ही कमालपुरा नहर के पास पूर्व सरपंच भेरू सिंह कमालपुरा (मासा) ने अपनी पूरी टीम के साथ भव्य स्वागत किया युवा नेता एडवोकेट महेंद्र रायका ने बताया की उसके बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ दोपहिया, चौपहिया वाहनों समेत रैली के रूप में विधायक बैरवा के साथ खुली जीप में सवार हो गए हो जिनका बनेड़ा पहुंचने पर नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, पथवारी चौराहा, माताजी खेड़ा चौराहा सहित अनेक जगह स्वागत किया गया।
बनेड़ा से रवाना होने के बाद सरदार नगर चौराहा, बामनिया चौराया, टोल प्लाजा के पास सहित पंचायत समिति में भी भव्य स्वागत किया गया युवा नेता पवन सुखवाल ने बताया कि अनेक जगह समर्थकों ने अगवानी करते हुए स्वागत किया । उसके बाद विधायक बैरवा ने त्रिमूर्ति चौराहा पर बारहठ परिवार को माल्यार्पण किया उसके पश्चात पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया और सैकड़ो की तादाद में शाहपुरा पहुंचे ग्रामीण को संबोधित कर आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुझे पूरी तरह अस्वस्थ किया है कि अगर नए जिले बनते हैं तो शाहपुरा जिला बनने की कड़ी में प्रथम रहेगा उसके पश्चात भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने सभी का धन्यवाद व्यापित किया।
