संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्मिकों को नियमित करने के क्रम में पंचायत समिति हुरडा कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम प्रगति प्रसार अधिकारी विष्णु चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि
राज्य सरकार द्वारा महानरेगा में 9 वर्ष या उससे अधिक अनुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश क्रमांक एफ 1(4) ग्रुप- 1 /2024 पार्ट 1651 -59 दिनांक 7 फरवरी 2024 को वित्त विभाग की आईडी संख्या 332301102 के पल में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक स्थाईकरण के आदेश जारी नहीं किए गए। स्थाईकरण आदेश नहीं होने पश्चात सभी कार्मिकों ने अपने राजस्थान प्रदेश लेवल पर संगठन की मीटिंग के अनुसार 18 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन भुख हडताल की जाएगी।
ज्ञापन देने वाले में कनिष्क तकनीकी सहायक रमजान कायमखानी, लेखा सहायक, कपिल छिपा, महेंद्र कुमार, GRS गोविंद जाट, राजेंद्र सिंह चुंडावत, मुकेश हरिजन सहित मौजूद रहे।