जेईई मेंस परीक्षा में हुरडा विवेकानंद केंद्र विद्यालय के बच्चों ने फहराया परचम ।
===== गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जेईई मेंस परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया गया , जिसमें हुरडा विवेकानंद केंद्र विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया| जिनमे अथर्व सिंघल (99.78%), रेहान हुसैन (91.58%), निधि तातेड (98.25%), आदिश जैन (92.83%), रिषभ कावड़िया (95.48%) एवं यशस्वी टेलर (96.79%) ने जेईई मेंस परीक्षा के प्रथम चरण की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए| अब यह विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे एवं संयुक्त परिणाम के साथ इन्हें आईआईटी कॉलेज आवंटित किया जाएगा | विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा गोयल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी, साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि, कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी विद्यालय शिक्षा के साथ ही इन परीक्षाओं में भी तैयारी करके अच्छे अंको से परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं|
जेईई मेंस परीक्षा में हुरडा विवेकानंद केंद्र विद्यालय के बच्चों ने फहराया परचम ।

Leave a comment
Leave a comment