
*सुगंधी बने शाहपुरा भाजपा नगर अध्यक्ष, त्रिमूर्ति चौक पर आतिशबाजी कर किया भव्य स्वागत*
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा,
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के क्रम में शाहपुरा नगर मण्डल के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज सुगन्धी को नियुक्त किया गया।
सोमवार शाम पंकज सुगंधी के भीलवाड़ा से शाहपुरा आगमन पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा क मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिमूर्ति चौक पर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने नए नगर अध्यक्ष का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी ने त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पहुंचकर वहां की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य की भजनलाल सरकार व संगठन के बीच मजबूत तालमेल कर स्थानीय संगठन को और मजबूती दिलाने के प्रयास करेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शाहपुरा जिले को पुनः बहाल करवाने के लिए भाजपा एक विशेष टीम गठित करेगी, जो विधिवत प्रक्रिया के तहत इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन की ओर से जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने कहा कि संगठन में वो आपस में तालमेल करते हुए काम करते रहेगें तथा शाहपुरा में भाजपा की मजबूत के लिए काम करते रहेगें।