महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों व धार्मिक मंदिरों में गूंजे बंम बंम भोले, सभी स्थलों पर स्थित शिव परिवार के शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक, पंचामृत से अभिषेक किया गया व विभिन्न पूजन सामग्री से भोले बाबा की पूजा अर्चना की गई, सुबह से शाम तक लगी रही भक्तों की कतार । भोले बाबा के भक्तों ने बल्व पत्र, बेर धतुरा, दुर्वा, भांग, आक के फूल, पुष्प गंध सहित सामग्री से महिलाओं व पुरुषों बच्चों ने पूजा अर्चना की एवं आरती की गई। श्री गणेश मंदिर, सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, श्रीराम मंदिर,राधाकृष्ण श्री महाकालेश्वर मंदिर, कुबेर कोलोनी शिव मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर श्री भोले बाबा की पूजा अर्चना की एवं धार्मिक आयोजन किया गया।सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के पुजारी महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है।
महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले।

Leave a comment
Leave a comment