*शिव मंदिर धानेश्वर के अध्यक्ष चुने गए लाला राम खुवाल*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के फुलिया कलां में
शिव मंदिर सेवा समिति धानेश्वर में बसीटा धोबी समाज की बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि रामनाथ दसलानिया रेलवे पुलिस सावर विशिष्ट अथिति शिव शक्ति मंदिर बसीटा धोबी देवलिया कलां के पूर्व महासचिव दुधाराम दुवाला थे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व धानेश्वर मंदिर प्रांगण में चारों चौरासी की आमसभा रखी गई। जिसमें धोबी समाज की चारों चौरासी- पंच पटेलों ने भाग लिया।
चारों चौरासी के उपस्थिति पंचों उपस्थिति में सर्वसम्मति से लालाराम खुवाल कादीसहाना को अध्यक्ष नियुक्त किया। कोषाध्यक्ष भंवर लाल खुवाल, सचिव नरेन्द्र सामरिया, महासचिव मिट्ठू लाल देवतवाल, उप कोषाध्यक्ष प्रहलाद दसलानिया को मनोनीत किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी साफा व माला से स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के पंच
-पटेल,बिरदी चंद खुवाल,ओम प्रकाश सामरिया, सूरत राम सामरिया, गोपाल लाल खुवाल,मोडू राम सामरिया, माधु बंजारा, परमेश्वर बंजारा,प्रभु लाल पायक, गोपाल नील,नरेंद्र सामरिया, महावीर बंजारा,शंकर बंजारा, भँवरलाल बंजारा, भँवरलाल खुवाल हेमराज खेरतला, दुर्गा लाल सामरिया, रामधन खुवाल, सत्यनारायण खुवाल, रामेश्वर खुवाल, सुखदेव सिंगोरिया, मुकेश दसलानीया, साँवर नील, महावीर सोलंकी, गंगा राम नील शाहपुरा बासिता दुबे सेवा ch संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान प्रभु आनंद जी बंजारा पूर्व अध्यक्ष प्रभु लाल जी पायक महेश जी गोविंद जी राधेश्याम सोलंकी शाहपुरा सुनील पायक शाहपुरा बंजारा श्री मान छीतर खूवाल परमेश्वर जी पायक धीरज आदि चौरासी के पंच उपस्थित थे