*कक्षा दशम का दीक्षांत समारोह सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा सत्र 2024-25 का कक्षा दशम का दीक्षांत समारोह द्वारका प्रसाद जोशी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहपुरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया अतिथि स्वागत मोहन लाल कोली, ओमप्रकाश छीपा, बबलेश कुमार शर्मा, अशोक शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन नृसिंह वैष्णव एवं अशोक शर्मा द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए द्वारका प्रसाद जोशी ने सभी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि शिक्षा हमें सद्व्यवहार सीखाती है सबके साथ हमें उचित व्यवहार करना चाहिए विद्यालयों में जीवन जीने की शिक्षा बहुत अधिक महत्वपूर्ण वनिस्पत किताबी शिक्षा के किताबों में ज्ञान जो है उसको हम याद करके परीक्षा पास कर लेते हैै पर जीवन शिक्षा के माध्यम से हमें जीवन को कैसे जीना है? यह सीखा जाता है, भारत विकसित हो पर विकसित कब होगा जब हम कर्म को निष्ठा से करेंगे आचरण में निष्ठा पवित्रता होगी साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के समय में क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए की जानकारी दी। विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा व सचिव विजय सिंह राणावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और छात्र/छात्राओं को कलम भेंट कर मूँह मीठा करवाकर बोर्ड परीक्षा में सफल होने की शुभकामना दी, अनुभव कथन लखन शर्मा, अनिरुद्ध जोशी, आर्यन धाकड़, मोहित जाट, शिवानी प्रजापत, नेहा सुवालका, अक्षिता खारोल द्वारा बताये गए, कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।