महुआ में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड वितरण किए।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में सोमवर को कक्षा 10 वी के छात्र छात्रा को एडमिट कार्ड दिए गए। 6 मार्च 2025 से आयोजित बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों को तिलक लगा कर,मुंह मीठा करवाकर विद्यालय में एडमिट कार्ड दिए गए।कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिता मैडम ने विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में निर्देश दिए और कहा आप पूरे समय शांत, केंद्रित और संयमित रहें, और सफलता आपको भरपूर मिले। सभी स्टाफ साथियो ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद व् शुभकामना दी | कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ शिल्पा चौहान , दिनेश कँवर , घनश्याम मीणा , विष्णु वर्मा , अर्जुन लाल धाकड़ ,प्रभु लाल धाकड़ , भरत लाल सेन मौजूद थे |