राक्षी विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा के बच्चों ने किया मॉडल स्कूल की अटल लैब का भ्रमण
शाहपुरा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राक्षी (बनेड़ा) के कक्षा नवमी के भैया बहनों ने विद्यालय में प्रारंभ हुई व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्ड विषय की जानकारी प्राप्त करने हेतु शाहपुरा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की अटल लैब का भ्रमण किया जहां विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स की बारीकियां को समझा । अटल लैब प्रभारी व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा ने लैब में निर्मित प्रोजेक्ट स्मार्ट वॉटर प्लांट, रोबोट कार, स्मार्ट अटेंडेंस प्रोजेक्ट, स्मार्ट डोर लॉक, स्मार्ट वॉटर पंप, स्मार्ट नोटिस बोर्ड जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, राक्षी विद्यालय की प्राचार्य श्री मती चंद्रकला बूलिया, प्रभारी व्यवसायिक शिक्षा मुकेश शर्मा, कौशल मित्र कैलाश व्यास, शंकर लाल कुमावत, मॉडल स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत उपस्थित रहे। व्यावसायिक शिक्षा दल में 9 वीं कक्षा के 40 भैया बहनों ने भाग लिया।