दोवनिया बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के दोवनिया बालाजी मंदिर में शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन पूर्व पार्षद इंद्रा प्रमोद शर्मा के द्वारा करवाया गया। भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास आचार्य ने बताया कि रामचरितमानस मंडल के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ सत्यनारायण अग्रवाल,गोर्वधन पारीक,संपत व्यास, हंसराज दमामी, आदि द्वारा किया गया।
पाठ के पश्चात महाआरती के साथ ही प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर पार्षद हेमंत कुंभकार , ओम प्रकाश शर्मा, शांता देवी शर्मा,आनंदी लाल शर्मा, भँवर सिंह नरुका, फतेहलाल काठेड, कृष्णा सिंह राजावत,बिरदी सिंह राठौड़,नन्द लाल काबरा, कृष्णगोपाल कोगटा,रामकिशन अग्रवाल, लालसाहब सिंह, प्रमोद शर्मा,सुनीता पंचारिया, देवपाल शर्मा, कविता दाधीच, रानू आचार्य,अमित शर्मा,बुद्धि प्रकाश लोहार , नीलेश कुमार सिंह सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
दोवनिया बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन ।

Leave a comment
Leave a comment