भव्यजीत शर्मा ने क्षेत्र का किया नाम रोशन, भारत सरकार की मानक इंस्पायर अवार्ड स्कीम में हुआ चयन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर क्षेत्र के भव्यजीत शर्मा का हुआ भारत सरकार की मानक इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में चयन, रोबोटिक लिंब्स (रोबोटिक अंग) की दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपयोगिता पर लेख लिखने पर मिला पुरस्कार । श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर ब्यावर के कक्षा 6 के छात्र भव्यजीत शर्मा पुत्र पूनमचंद शर्मा का भारत सरकार की सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय के मानक इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में हुआ चयन। ज्ञातव्य है कि भारतीय सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत में से केवल एक लाख बच्चों का ही चयन इस अवार्ड के लिए होता है जिसमें प्राज्ञ स्कूल के भव्यजीत शर्मा का चयन हुआ है। स्कूल प्राचार्या श्रीमती निधि माथुर ने बताया कि
भव्यजीत का चयन उसके द्वारा विज्ञान विषय के रोबोटिक लिंब्स (रोबोटिक अंग) की दिव्यांग के लिए क्या उपयोगिता है पर लेख लिखकर अपने विचार व्यक्त किए थे, विकलांगों के लिए इतनी अच्छी उपयोगिता भरे विचार देने के लिए उसका चयन इस अवार्ड के लिए हुआ। इस अवार्ड के अंतर्गत सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा ₹10,000 छात्र को प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई है, ताकि छात्र अपने इन विचारों को कार्यरूप में परिणत कर सके व विज्ञान के क्षेत्र में अन्य खोजों के लिए प्रेरित हो सके। शाला परिवार ने इस अवसर पर छात्र को बधाई दी।
भव्यजीत शर्मा ने क्षेत्र का किया नाम रोशन, भारत सरकार की मानक इंस्पायर अवार्ड स्कीम में हुआ चयन।

Leave a comment
Leave a comment