नव वर्ष के कार्यक्रम हेतु व्यापारियों ने किया सर्व समाज से आव्हान ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर मे होने जा रहे हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि स्थापना के कार्यक्रम के संबंध में शहर के प्रमुख व्यापारियों द्वारा मुख्य बाजार में घुमते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से आग्रह करते हुए कहा गया कि आपके प्रतिष्ठान के समक्ष लगने वाले दीपको को जलाए रखने एवं उनकी सार संभाल करने के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा । साथ ही अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया । नव वर्ष की पूर्व संध्या शनिवार को इस आयोजन हेतु
सभी व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हुए अपने विचार प्रकट किये। हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सभी को कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया साथ ही कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी हेतु दिन रात अपना श्रम कर रहे है । इस के विशेष आयोजन के निमित्त महाराष्ट्र से आए कलाकारों द्वारा संपूर्ण बाजार में आकर्षक रंगोलिया बनाकर समाज के दर्शन हेतु सौंपेंगे। साथ ही दीप माला यज्ञ द्वारा पूरे बाजार को रोशन कर दीपावली जैसा वातावरण बनाया जाएगा। इसी क्रम में टीकम चौराहे पर नवरात्रि स्थापना की जाएगी जो बाल पंडितों एवं प्रकांड विद्वान शास्त्रियों द्वारा वैदिक मंत्रोंचार से संपन्न किया जाएगा । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, श्री केशव माधव उत्सव समिति एवं गुलाबपुरा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भौगोलिक रूप से कार्यक्रम को धरातल पर उतारने हेतु अपना निरंतर प्रयास कर रहे है । इस दौरान व्यापार मंडल के सचिव सुनील तोषनीवाल, अक्षय राज चौधरी, गुलशन हेमनानी, आशीष चौधरी, नरेश छ्तवानी, रमेश सोनी, किशन नुवाल, गुड्डू भाई सिंधी, सुगन जेसवानी, राजेंद्र शर्मा, आशीष दाधीच, पार्षद रोहित चौधरी, पिंटू वैष्णव, भारत टेलर, दिनेश राजपुरोहित शंकर सेन ,गणेश शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे ।
नव वर्ष के कार्यक्रम हेतु व्यापारियों ने किया सर्व समाज से आव्हान ।

Leave a comment
Leave a comment