
चैत्र नवरात्र समापन पर विविध धार्मिक आयोजन किये गए, श्रीराम जन्मोत्सव मनाया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में चैत्र नवरात्र के समापन व रामनवमी पर विविध धार्मिक आयोजन किये गए। श्री चिंता हरण श्री हनुमान मंदिर में नव पारायण पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। क्षेत्र में चैत्र नवरात्र के समापन व श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विविध आयोजन किया गया। श्रीराम मंदिर, दाता सावराधाम, दधिमती आश्रम, साईनाथ मंदिर, श्री चारभुजानाथ मंदिर सहित धार्मिक स्थलों पर आयोजन किये गए। श्री चिंतारण हनुमान बालाजी मंदिर पर श्री श्री 108 महान श्री लव कुश दास जी की महाराज की सानिध्य में चैत्र नवरात्रि राम नवमी पर नव पारायण पाठ, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर
धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ
प्रातः 8:15 बजे हवन एवं 12:15 बजे कन्या पूजन ब्राह्मण पूजन और नव पारायण पाठ का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री चिंता हरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं महा आरती की गई। श्री श्री 108 महंत श्री लव कुश दास जी महाराज ने सभी भक्तों जनों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस दौरान संत महंत सहित पार्षद रामदेव खारोल, पत्रकार राजकुमार पाटनी,कालू सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित धनोपिया,
पंडित गोपाल लाल तिवारी, पंडित गिर्राज शर्मा ,पुष्कर वैष्णव, पूर्व पालिका चेयरमैन चंद्रकांता बाहेती, वंदना शर्मा, सीमा वैष्णव, सुमन वैष्णव, भक्तगण मौजूद थे।
आगामी 12 अप्रैल 2025 हनुमान जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम से श्री चिंता हरण हनुमान बालाजी मंदिर पर मनाया जाएगा।