सपा सासंद राम जी लाल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में दिया ज्ञापन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) सपा सासंद राम जी लाल द्वारा महाराणा सांगा जी के लिए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आकर्षित बनेड़ा क्षेत्र वासियों ने भी उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि देश के सर्वोच्च सदन मे सपा सासंद राम जी लाल द्वारा देश के महान योद्धा महाराणा सांगा जी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की गई जिसकी पूरे देश मे निंदा की जा रहीं है और साथ ही जितनी निंदा की जाए उतनी कम है ।
महाराणा सा जी को देश ही नहीं विदेश मे भी लोग पूजते है ऐसे महान योद्धा जिनका संपूर्ण देश मे बहुत बड़ा योगदान रहा उनके लिए इस तरह की टिप्पणी करना वो भी देश की सबसे बड़ी पंचायत में जायज नहीं है । ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई द्वारा की जाए और सदन से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए ।
इस दौरान भैरो सिंह कमालपुरा, पूर्व प्रधान ऊँकार सिंह, कल्याण सिंह, संपत माली, लक्ष्मी लाल सोनी, नियाज मोहम्मद ,यासीन मोहम्मद, रतन सिंह किशनपूरा, देबी लाल माली, नरेंद्र सिंह लाम्बा, राम भँवर सिंह सुल्तानगढ, किरण सिंह, ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, हनुमान सिंह, विक्रम सिंह, महिम सुवालका, भंवर लाल देराश्री, गोपाल बडारी, बाबू लाल माली एवं सर्व समाज बनेडा़ तहसील के साथ ही श्री महाराणा प्रताप सेवा संस्थान बनेड़ा के सदस्य मौजूद रहे ।