भाविप शाखा द्वारा कामदा एकादशी पर गौसेवा कार्य किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् परिवार द्वारा कामदा एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड और चारा खिला कर की। सेवा प्रमुख कन्हैया लाल सोनी के सानिध्य में मातृशक्ति ज्योति दिनवानी,मंजू देवी लखारा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,,अनुराग चौधरी ,गुड्डू भाई, किशोर राजपाल, रतन लाल लखारा ,बाबू लाल टेलर रमेश सोनी अनुराग चौधरी,ठाकुर दास छतवानी आदि ने सेवा में सहयोग प्रदान किया। प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि परिषद परिवार द्वारा पूर्व में उपचार केंद्र पर रोपित पौधों का अवलोकन कर सार संभाल की गई। गौ उपचार केंद्र सचिव मुकेश शर्मा ने परिषद परिवार द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। परिषद परिवार द्वारा गौ वंश हेतु निरंतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
भाविप शाखा द्वारा कामदा एकादशी पर गौसेवा कार्य किया।

Leave a comment
Leave a comment