कान्हा रिसॉर्ट पर बनेडा पुलिस एवं डीएसटी की सयुंक्त कार्यवाही, 12 मुलजिम गिरफतार
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
बुधवार को जिला स्पेशल टीम भीलवाडा की सूचना अनुसार बनेड़ा थाना अधिकारी मुलचन्द वर्मा जाप्ता और डीएसटी टीम के साथ बनेडा के पास स्थित कान्हा रिसोर्ट के उपरी मंजिल पर बने कमरे में दबीश दी ।
कमरे में जुआ, सट्टा खेलते हुए 12 व्यक्तियों को जुआ राशि कुल 04 लाख 55 हजार 370 रूपये व जुआ सामग्री ताश पत्ते व गोटियों सहित गिरफतार कर उक्त जुआ राशि व सामग्री जब्त की गई व मुलजिमान द्वारा घटना में प्रयुक्त दो वाहन केटा कार व बेलेनो कार को जब्त की गई। धारा 112 (2) बीएनएस व 3/4 आर.पी.जी.ओ. में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम का गठन पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान धर्मेन्द्र यादव आई.पी.एस. द्वारा संगठित अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे धडपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य आर.पी.एस. के निर्देशन व सी.ओ.वृत शाहपुरा ओमप्रकाश विश्नोई आर.पी.एस. के सुपरवीजन में थानाधिकारी बनेडा मुलचन्द वर्मा मय जाप्ता एवं डीएसटी का संयुक्त गठन किया गया।
ये थे टीम में शामिल-
1. श्री मुलचन्द वर्मा उनि पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा
2. श्री कृष्णगोपाल एचसी 36 पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा
3. श्री करण सिह हैड कानि 1111 डीएसटी जिला भीलवाडा (विशेष योगदान)
4. श्री धीरज शर्मा कानि. 220 डीएसटी जिला भीलवाडा
5. श्री दिलीपसिह कानि 1504 डीएसटी जिला भीलवाडा
6. श्री राधेश्याम कानि0 1383 डीएसटी जिला भीलवाडा
7. श्री भूपेन्द्र सिह कानि 1967 डीएसटी जिला भीलवाडा
8. श्री शम्भलाल कानि 2236 डीएसटी जिला भीलवाडा
9. श्री कुशवेन्द्र कानि 857 डीएसटी जिला भीलवाडा
10. श्री नरेन्द्र सिह कानि 614 डीएसटी जिला भीलवाडा
11. श्री पिन्टू कुमार कानि 494 साईबर सैल भीलवाडा
12. श्री रामावतार कानि 510 पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा
13. श्री प्रमोद कुमार कानि 1464 पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा
14. श्री मुकेश सेवदा कानि 1677 पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा
इनको किया गिरफ्तार-
01. मौहम्मद उस्मान थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा।
02. नंदकिशोर निवासी थाना बस्सी, जिला चितौडगढ ।
03. समीर थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली जिला चितौडगढ।
04. घनश्याम थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा।
05. रफीक मौहम्मद थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा।
06. शाहीद हुसैन थाना बनेड़ा जिला भीलवाड़ा।
07. मौहम्मद जाहिद थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा।
08. सरफराज खां थाना रामगंज जिला जयपुर।
09. मौहम्मद यूनूस थाना निम्बाहेडा जिला चितौडगढ।
10. मदनसिंह चौहान थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा।
11. कन्हैयालाल शर्मा थाना चंदेरिया जिला चितौड़गढ।
12. मनोज कुमार थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा।