अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हलदार का एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान भाजपा एससी मोर्चा ने किया स्वागत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 फरवरी अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदार केंद्रीय मंत्री भीलवाडा के एक दिवसीय प्रवास पर आने पर भाजपा एससी मोर्चा ने मुलाकात कर स्वागत अभिनंदन किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि हलदार बॉयज कॉलेज के चंद्रशेखर छात्रावास के कार्यक्रम में शिरकत करने भीलवाड़ा पहुंचे
भीलवाड़ा प्रवास के दौरान भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, सीताराम खटीक, महामंत्री हीरालाल बोहरा, उपाध्यक्ष शिवप्रकाश चन्नाल जिला आईटी प्रभारी पवन बैरवा, मोहनलाल सुनारिवाल आदि कार्यकताओ ने निजी होटल में मुलाकात कि