बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे तो क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा !
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)पंचायत समिति बदनोर के ग्राम जगपुरा पंचायत के रायरा गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल को एक रेल जैसा रूप दिया गया । विद्यालय भवन अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । गांव के लोग भी फोटो खिंचवाने के लिए यहां आते हैं. खास बात यह है कि जो बच्चे अभी तक विद्यालय नहीं आते थे वह भी इस आकर्षक रूप को देखकर विद्यालय आने लगे हैं.
संस्था प्रधान कैलाश चंद खटीक ने बताया कि राजकीय विद्यालय किसी भी प्रकार से निजी विद्यालय से कम नहीं है स्कूल अगर देखने में आकर्षण हो तो बच्चों को पढ़ने के प्रति लगाव बढ़ जाता है । स्कूल का माहौल खुशनुमा बनाने से बच्चों को पढ़ने के प्रति लगाव बढ़ जाता है । स्कूल का लुक ही ट्रेन जैसा कर दिया । खास बात यह है कि जो बच्चे अभी तक विद्यालय नहीं आते थे वह भी इस आकर्षक रूप को देखकर विद्यालय आने लगे हैं । विद्यालय में पढ़ने वाली छात्र नरेश कुमार ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा काम हुआ है , हम सब विद्यालय में आते हैं और ट्रेन पर भी बैठते हैं और हमें बहुत अच्छा लगता है ।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय स्कूल ग्राउंड में पानी भर जाने से एक छोटा सा तलाब बन जाता था जिसमें कई बार बच्चे गिर जाते थे । जिसे ग्राम पंचायत एवं भामाशाह के सहयोग से ग्राउंड में 200 ट्रैक्टर मिट्टी डलवा कर सही करवाया । और पीने के पानी की समस्या को देखते हुए भामाशाह के सहयोग से एक पानी का होद बी बनवाया । जिससे अब बच्चे रोजाना पढ़ने स्कूल आ रहे हैं ।