अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनः बने शंकर लाल नागरानी!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सिंधियों की राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज का एक बार फिर उल्हासनगर के वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल नागरानी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके लिए समाज के संस्थापक सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री नागरानी की अभा सिंधी समाज के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और और समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें फिर से सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वर्धा से भगवानदास आहूजा, बिलासपुर से वासुदेव कलवानी, भोपाल से कैलाश आसूदानी , मुरली बलवानी, कन्हैयालाल पंजवानी एवं जगदीश आसवानी के अलावा सतीश मीरानी महेश सुखरामानी, गुलाबपुरा से चेतन पेसवानी सहित लगभग दो दर्जन संस्थापक सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यकारिणी का गठन जल्दी
श्री नागरानी ने बताया कि अभा सिंधी समाज की राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी का गठन जल्दी किया जाएगा जिसमें समाज के बुद्धिजीवी, समाज सेवियों और जुझारू एवं जागरूकत, निष्ठावान समर्पित सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
बनाएंगे संगठन को सुदृढ़
नव निर्वाचित अध्यक्ष शंकरलाल नागरानी ने बताया की बैठक में अभा सिंधी समाज को सुदृढ़ बनाने के अलावा सामाजिक बुराइयों को दूर करने, सरकार से वाजिब हक हासिल करने , सिंधी समाज के युवाओं को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस व विदेश सेवा की परीक्षाओं में शामिल होने की अपील के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों से सिंधी लिपी के संरक्षक और संवर्धन के लिए उसे रोजगार से जोड़ने की मांग की जाएगी।
सिंधी विकास बोर्ड के गठन की मांग
श्री नागरानी ने बताया कि देशभर के सिंधी परिवारों के आजादी के 75 साल बाद भी पट्टों की समस्यायों का निराकरण नहीं हुआ है। राजनीतिक आरक्षण की भी सख्त जरूरत है। इसके अलावा नागरिकता प्रकरणों का भी निराकरण होना है इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी विकास बोर्ड की केंद्र सरकार से मांग की जाएगी, ताकि सिंधी समाज की समस्यायों का निराकरण किया जा सके। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर नागरानी
दादा वासु कलवानी, महेश सुखरामनी,
चेतन पेशवानी, भगवान आहूजा, महेश आहूजा को
स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया!