*जिला वॉलीबॉल संघ भीलवाड़ा के चुनाव संपन्न लक्ष्मी लाल सोनी बने जिलाध्यक्ष । बनेडा (परमेश्वर दमामी )/मोनू सुरेश छीपा
*आज दिनांक 15 फरवरी 2023 को सर्किट हाउस भीलवाड़ा में जिला वॉलीबॉल संघ के चुनाव संपन्न हुए जिसमें निर्वाचन अधिकारी अशोक सुईल पर्यवेक्षक राजस्थान वॉलीबॉल संघ के प्रतिनिधि लाल सिंह जी व ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि कैलाश चंद्र मूंदड़ा के सानिध्य में हुए !*
*जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी लाल सोनी सचिव पद के लिए शिवराम खटीक ( j.p.) कोषाध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र खोईवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए*
*जिस में उपस्थित विभिन्न संघों के सदस्य व निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा राजेंद्र धाभाई को संरक्षक मनोनीत किया गया चुनाव में जिले के 18 क्लब सदस्यों ने भाग लिया*
*इस दौरान रोशन जोशी कैलाश जोशी हेमंत व्यास दौलत सिंह कानावत मूलचंद खटीक विवेक जोशी सुरेंद्र सिंह नरेश पाल धाभाई प्रकाश चंद्र रमेश नारायण नरेंद्र सिंह संदीप सरगरा ,राजेश ,पवन ,गोपाल मोंटू , छोटू ,मुकेश नायक, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे और बधाइयां दी वही लक्ष्मी लाल सोनी उर्फ उस्ताद को लगातार पाचवीं बार जिला वॉलीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर बनेडा क्षैत्रवासियो व खेलप्रेमियों मे खासा उत्साह है शुभचिंतकों ने सोसियल साईट्स व फोनकॉल करके बधाइयां दे रहे है। 💐*