हुरडा में श्री एकलिंग नाथ शिवालय में शिवलिंग की विधि विधान से स्थापना की गई!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम हुरडा में रावला चौक पर स्थित भगवान श्री एकलिंग नाथ शिवालय में महाशिवरात्रि के पर्व पर कस्बे में साढे़ तीन फिट ऊंचे शिवलिंग मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग व सिसोदिया परिवार के ठाकुर महेंद्र सिंह शिक्षाविद ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार कर एकलिंग नाथ एवं नंदी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पंडित प्रकाश त्रिपाठी व पंडित रामविलास शर्मा एवं पंडित संदीप जोशी द्वारा धार्मिक विधि विधान से शुभ मुहूर्त में की गई l कस्बे में सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की गई जोकि मेवाड़ के प्रसिद्ध एकलिंग नाथ महादेव की प्रतिमूर्ति के रूप में निर्मित की हुई है। स्वर्गीय श्रीमती भंवर कंवर पत्नी स्वर्गीय ठाकुर फतेह सिंह सिसोदिया परिवार की ओर से वर्ष 2002 में स्थापित इस मंदिर में उक्त शिवलिंग की स्थापना गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ की गई l इस मंदिर का जीर्णोद्धार एवं एकलिंग नाथ की स्थापना का कार्य ठाकुर सुरेंद्र सिंह, ठाकुर महेंद्र सिंह, ठाकुर वीरेंद्र सिंह ( पूर्व बीआरसीएफ एवं पूर्व पीईईओ) एवं ठाकुर उपेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया l उक्त मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सूरज मल यादव पूर्व सरपंच, सत्यनारायण दाधीच, सत्येंद्र गर्ग प्रधानाध्यापक, ज्योत्सना गर्ग, समाजसेवी गजराज जाट, भोलाराम जाट, बबलू यादव,कालूराम भांबी पूर्व बी आरसीएफ, मुकेश सेवक सचिव, विश्वेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, यशवर्धन सिंह,विजेंद्र सिंह सहित गाँव के गणमान्यजन मौजूद थे l