शास्त्री नगर पेशवानी फार्म पर चल रही भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शास्त्री नगर पेशवानी फार्म पर चल रही भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ! संगीतमय भागवत कथा का वाचन पूज्य गुरुदेव श्री पुष्प मुरारी बापू के मुखारविंद से हुआ। हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेसवानी ने कथा वाचक गुरुदेव व भागवत का आशीर्वाद लिया ! इस दौरान तेजमल पेसवानी महावीर दीवान, चंद्रकांता बाहेती,सहित श्रद्धालु व कोलोनी वासी मौजूद थे!