*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में शास्त्री मंडल अध्यक्ष पार्षद इंदु बंसल के द्वारा में भीलवाड़ा की प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया !
उक्त कार्यक्रम में प्रीति लाठी और रजनी भंसाली को कराटे कोच को सम्मानित किया साथ में हेतल गोयल , मन्ताह शेख व आवृति जैन सबसे कम सबसे कम उम्र की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया को कराटे में गोल्ड मेडल के लिए , पदमा वाधवानी , जया कृपलानी , को भी कराटे में गोल्ड मेडल के लिए एवं योग शिक्षिका में उत्कृष्ठ कार्य के लिए कविता लोहानी का दुपट्टा पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष को सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू कमल पालीवाल ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएँ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और आज महिलाएँ अपनी योग्यता एवं कुशलता के कारण पुरुषों से किसी भी प्रकार से पीछे नहीं है !
भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक पूर्व पार्षद निशा जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में आदिकाल से महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रही है , महिलाओं को देवी के रूप में सम्मान दिया गया है और शक्ति के रूप में स्वीकार किया गया है ! हमें अपने घर – परिवार में बेटियों की सुरक्षा एवं अच्छी शिक्षा के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए ताकि आगे चलकर वे देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सके !
उक्त कार्यक्रम में : – लीला साहू , दीपा सोनी , शारदा आचार्य , रेणु शर्मा , पुष्पा राघव , चंदा सोनी , तारा शर्मा , रईसा बानो , राजकंवर कानावत , नीलम गोयनका , बबिता अग्रवाल , सुशीला जीनगर , छोटी जीनगर , मीनाक्षी शर्मा , निकिता चतुर्वेदी , प्रिया माहेश्वरी , दिव्या भगत , जान्हवी तनवानी , सुनीता सोनी , सावित्री , प्रेमलता , लक्ष्मीकंवर सहित कई महिलाएँ उपस्थित रही !
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया !