अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कानिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कानिया स्कूल में प्रधानाचार्य मंजू कुमारी मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया! प्रधानाचार्य ने नारी के सम्मान के महत्व को बताते हुए कहा कि नारी का सम्मान से ही देश का मान है महिला शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो राजनीति क्षेत्र हो और अन्य किसी भी क्षेत्र में महिला पीछे नहीं है छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी छात्राएं छात्रों से आगे बाजी मार रही है हमें हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए! इस मौके पर विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा अक्षिता वैष्णव, गायत्री गुर्जर, करीना बानू, निशा कंवर, मीना दरोगा को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया! इस दौरान विद्यालय महिला स्टाफ सलमा मैडम , कंचन नवाल, पुष्पा शर्मा, मधुबाला टेलर, तारा शर्मा, प्रियंका वैष्णव आदि स्टाफ मौजूद था!