*शाहपुरा में नव संवत्सर धूमधाम से मनाया* *सकल हिंदू समाज ने निकाली शोभायात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में नव संवत्सर धूमधाम से मनाया गया धरती देवरा से साहिल आवाज में के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अपार जनसमूह उमड़ा धरती देवरा से कलिंदरी गेट सिंचाई विभाग बालाजी की छतरी सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चौराहा से रामद्वारा पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई शोभा यात्रा पर मार्ग में व्यापारियों वजन समूह द्वारा पुष्प वर्षा की गई बालाजी की छतरी पर भारत विकास परिषद ने सभी के लिए शीतल पेय की व्यवस्था की शाहपुरा में नव संवत्सर पर खुशियां मनाते हुए शाहपुरा को जिला बनने की खुशी में भी एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आए नव वर्ष स्वागत समिति द्वारा पूर्व संध्या पर श्री राम मंदिर पर सीताराम बाबा के सानिध्य में शंखनाद घंटी बजाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया
नव संवत्सर पर नगर पालिका द्वारा पूरे बाजार की सजावट की गई और स्वागत द्वार बनाए गए रामस्नेही धाम में आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने यात्रा की अगवानी की आचार्य श्री ने भी प्रवचन के दौरान शाहपुरा को जिला बनने पर बधाई दी शहरवासियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर भगवा पताका फहराई शोभायात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आकर्षक देवी देवताओं और ऋषि मुनियों की झांकियां सजाकर आए शोभा यात्रा में सैकड़ों की तादात में महिलाएं व पुरुष सम्मिलित हुए शाहपुरा के सभी हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा में भाग लिया