राम सीता का विवाह भक्ति व ज्ञान का अटूट संबंध है ,,,,, विनोद शास्त्री गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सहाड़ा ग्राम में नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के पंचम दिवस में आचार्य पंडित विनोद कुमार शास्त्री ने बताया कि लक्ष्मण दंड के समान है और राम जी ध्वजा स्वरूप है लेकिन बिना सीता की भक्ति के उस दंड रूपी लक्ष्मण पर राम रूपी ध्वजा को लगाना मुश्किल है। यह सिर्फ सीता की भक्ति और श्रद्धा के माध्यम से ही हो सकता है । अतः हमारे जीवन में भी धर्म के समान अनुशासन और मां सीता रूपी भक्ति का परस्पर मिलन होगा तभी राम की प्राप्ति होगी और तभी रामराज्य का निर्माण भी होगा। सीता और राम का विवाह भक्ति और ज्ञान का अटूट संबंध है। संगीतमय श्री राम कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ घनश्याम शर्मा,रोशन जोशी,रामेश्वर जाट एडवोकेट,हरलाल बडेरा,लक्ष्मी लाल शर्मा, भंवर जाट ,सुरेश शर्मा, भगवती लाल सोनी, किशन बडे़रा, , शंकर वैष्णव,शंभू सिंह, प्रकाश(छोटू)शर्मा,किशन माली,
मोहन जाट, गोरर्धन शर्मा, सोहन तेली,भंवरखन्दा गोपी लाल सेन, सत्यनारायण शर्मा, जगदीश जाट, रतन जाट, अंकुश सचेंती ,रामेश कुम्हार,प्रकाश (पिन्टू) जाट ,गौपाल सुथार सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे और बड़ी धूमधाम से राम विवाह का आनंद लिया गया।