भगवान श्री कृष्ण पहुँचे नानी बाई का मायरा भरने
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मण्डल द्वारा आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित नानी बाई के मायरे में भगवान श्री कृष्ण किशना खाती बनकर नरसी जी के साथ मायरा भरने पहुँचे। कथा वाचक आनंदकृष्ण जी शास्त्री द्वारा गाये भजन गणी दूर से दोडियो आयो थारे गाडुली ले रे लार , गाड़ी में बैठा ले रे बाबा जानो है नगर अंजार पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया । मण्डल के मदन लाल तेली ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में एक बजे से चार बजे तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें आज परशुराम संवाद का बहुत ही जबरदस्त मंचन किया गया। श्री राम कथा और नानी बाई के मायरे को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष आ रहे हैं।